
एटा, 29 जुलाई 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को बनावटी अंग जैसे कि हाथ-पैर, जूते सहित कैलीपर्स, बैसाखी, बच्चों के लिए व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, वॉकर, कमर से ऊपरी हिस्से तक को सीधा रखने के लिए बेल्ट एवं रोलेटर इत्यादि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाने हेतु परीक्षण के साथ-साथ वितरण शिविरों का आयोजन 22 अगस्त से 23 अगस्त तक विकास खण्ड शीतलपुर, सकीट, मारहरा एवं नगरीय क्षेत्र एटा, सकीट, मारहरा, मिरहची हेतु विकासखण्ड शीतलपुर परिसर में किया जाएगा।
दिव्यांगजनों हेतु 25 अगस्त से 26 अगस्त तक विकास खण्ड जलेसर, अवागढ़, निधौली कलां एवं नगरीय क्षेत्र जलेसर, अवागढ़, निधौली कलां हेतु विकासखण्ड जलेसर परिसर में तथा 28 अगस्त से 29 अगस्त तक विकासखण्ड अलीगंज, जैथरा एवं नगरीय क्षेत्र अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर हेतु विकासखण्ड अलीगंज परिसर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक निर्धारित किया है।
शिविरों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा दिव्यांगजन पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, शादी पुरस्कार योजना, दुकान संचालन, निर्माण योजना, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं यू0डी0आई0डी० कार्ड योजना इत्यादि के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। जिन वृद्धजनों को कान की मशीन की आवश्यकता हो, उन्हें किसी ई०एन०टी० विशेषज्ञ से परामर्श, उपचार का पर्चा आदि साथ लाना आवश्यक होगा।