जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत अधिक से अधिक सैम्पलिंग पर जोर दिया जाए। विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए 1666 लोगों की कोविड सैम्पलिंग अतिशीघ्र कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी द्वारा आगामी सप्ताह में भ्रमण प्रस्तावित है, इस हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड हैल्पडेस्क क्रियाशील रहने चाहिए। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पीवीसी वैक्सीन टीकाकरण के दौरान आवश्यकतानुसार लगाई जाए, जिससे कि बच्चों निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से बचाया जा सके। डीएम ने इस दौरान संस्थागत प्रसब, जेएसवाई, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, ओपीडी, आईपीडी, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय कार्यक्रम, जेएसवाई लाभार्थी भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि की समीक्षा की।

बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, विशेष कार्याधिकारी डा0 अरविंद गर्ग, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, एसीएमओ डा0 राम सिंह, डिप्टी सीएमओ, डीआईओएस मिथलेश कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, एमओआईसी, डब्लूएचओ प्रीती रावत आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks