अश्लील फोटो खींच दे रहा वायरल की धमकी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज, । शहर कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर विवाहिता से संबंध बनाने और अब उसे छोड़ने की धमकी देने के मामले में नामजद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट में पीड़िता ने नामजद आरोपी पर उसके मोबाइल में मौजूद अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि पति के उत्पीड़न से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था। अमांपुर में उसे विपन मिला और नौ अप्रेल 2021 को वह अपने साथ अपने घर ले गया। आरोप है कि उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसे लेकर विपन कासगंज में भी रहा, यहां उसके अश्लील फोटो भी मोबाइल से खींच लिए और अब उसे छोड़ने की धमकी दे रहा है, इससे वह परेशान है। आरोप है कि उसे धमकी दी गई है कि यदि कोई शिकायत की तो वह उसके वायरल कर उसे जान से मार देगा। मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी विपन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है