सोनभद्र

थाना मांची पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के प्रकरण में 04 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.06.2023 को थाना मांची पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 निजामुद्दीन उर्फ आव्रजन 2. अफरोज उर्फ़ डब्लू पुत्र पीर मोहम्मद 3. राजेश चेरो पुत्र शिवकुमार 4. रोवन चेरो उर्फ रामधनी पुत्र शनिचर चेरो समस्त निवासीगण पनौरा, थाना माची, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सोनकर, थाना मांंची, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 राजेश सिंह, थाना मांंची, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 फिरोज आलम, थाना मांंची, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 मेहताब आलम, थाना मांंची, जनपद सोनभद्र ।
- का0 रामबृक्ष यादव, थाना मांंची, जनपद सोनभद्र ।