भात लेकर आए युवक की नहर में डूबने से हुई मौत रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा जिले के मिरहची के समीप कुटैना नहर पर एक युवक जो भात लेकर आया था उसकी नहाते समय नहर में डूबने से मौत हो गई
बताया जा रहा है कि कुटेना नहर पुल पर मिरहची से महावीर उम्र 25 पुत्र महेंद्र श्यामवीर उम्र 28वर्ष पुत्र सूरजपाल निवासी मिरहची व प्रताप उर्फ भोलू उम्र 22 वर्ष पुत्र पीताम्बर निवासी टीन का नगला, आगरा के साथ नहर में नहाने आये थे जिसमें प्रताप उर्फ भोलू डूब गया है।प्रदीप पुत्र संतोष निवासी मिरहची की बारात जानी थी । प्रताप आदि भात लेकर आये थे। स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया है कि तीनो नहर के पास बैठे शराब पी रहे थे। थाना मारहरा व मिरहची पुलिस मौके पर मौजूद है और गोताखोरों के द्वारा प्रताप की तलाश की जा रही है