बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के विरोध में अलीगढ़ कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन,रिपोर्ट राहुल शर्मा

अलीगढ़।कानपुर में संजीत यादव नामक पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन का अपहरण हुआ था अपहरणकर्ताओं ने संजीत के परिवार वालों से उसे छोड़ने के बदले 30 लाख रूपये की फ़िरौती मांगी परिवारीजन किसी तरह से ये रक़म इकट्ठी कर पाये और पुलिस के कहने पर रुपयों से भरा बैग पुल के ऊपर से फेंक कर अपराधियों तक पहुंचा दिया जब तक पुलिस वहां पहुँचती तब तक अपहरणकर्ता बैग लेकर चम्पत हो गये परिवारीजन बेचारे हाथ मलकर रह गये न उनका बेटा मिला और रूपये भी गये कल पुलिस ने संजीत यादव की हत्या की सूचना उसके पिता को दी I

आज जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी पीड़ित परिवार से मिलने और अपनी ओर से सांत्वना देने के लिये जा रहे थे तो रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया I इस दुखद काण्ड में पुलिस के नाकारापन और प्रदेश सरकार के असफ़ल रहने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी जोकि इन दोनों जयपुर में हैं के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड के निजी परिसर में “सोशल डिस्टेंसिंग” का पालन करते हुये “विरोध प्रदर्शन” किया और भाजपा की योगी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की

इस दुखद हादसे पर जयपुर से प्रेषित ब्यान विवेक बंसल जी ने कहा है कि इन दिनों पूरा उत्तर प्रदेश अपराधों के चंगुल में जकड़ा हुआ है परधों की ये स्थति है कि प्रतिदिन पुलिस की विफ़लता और भाजपा की योगी सरकार की शिथिलता के चलते जघन्य अपराध हो रहे हैं लेकिन उन पर नियंतरण के लिये कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों की जेब में है जिसके चलते अपराधी बेख़ौफ़ हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीना ठोककर कहते थे कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़ देंगे या जेल में होंगे लेकिन न कोई अपराधी प्रदेश छोड़कर गया है और न जेल भेजने की कोई कार्यवाही हो रही है हाँ इतना अवश्य हो रहा है कि जिस अपराधी से सरकार को अपने “काले कारनामों” के खुलने का डर लगता है उसका “एनकाउंटर” ज़रूर कर दिया जाता है जैसा कि अभी हाल ही में विकास दुबे के मामले में हुआ I वास्तविक स्थिति ये है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज क़ायम है और नागरिक चाहे वो अपने घर पर हो चाहे वो अपने कार्यस्थल पर हों उनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता है प्रदेश की वर्तमान सरकार स्थितियों पर से पूर्ण रूप से नियंत्रण खो चुकी है I

इस स्थिति में नैतिकता का तकाज़ा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना पद छोड़ दें I

प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती शालिनी चौहान, अनिल चौहान, प्रदीप रावत, शाहिद खान, अविनाश शर्मा, कृष्ण प्रताप सिंह, शाहिद शैख़, आनंद बघेल, विन्सेंट जोयल, सागर सिंह तौमर, बिजेंद्र सिंह बघेल, राजीव चौहान, हेमप्रकाश सैनी, राजेश कुमार आर्य, कामरान खान, तेजपाल सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार आदि थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks