स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग सोलहवां दिन।

सुमन गिनोडिया और सन्दीप यादव अंजली केशरी और प्रियान्शू यादव तथा अशोक सिंह और रिषिता केशरी की जोड़ियां मिश्रित युगल स्पर्द्धा के अगले चक्र में। महिला एवम पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले आज से
वाराणसी 26 जून वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये मिश्रित युगल स्पर्धा के लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
अशोक सिंह और रिषिता केशरी की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकबले.में सुमन गिनोडिया और सन्दीप यादव की जोड़ी ने अश्वनी मौर्या और हरियाली सिंह की जोड़ी को 25=14, 8=25 और 21=7 से हराया तो वहीं अंजली केशरी और प्रियान्शू यादव की जोड़ी ने शिखा सिंह और कृष्ण दयाल यादव की जोड़ी को 20=04 ,25= 15 से, रिषिता केशरी और अशोक सिंह के युगल ने सौम्या यादव और अश्वनी चक्रवाल की अनुभवी जोड़ी को 25=06,16=05 से पराजित पूरे अंक अर्जित किया ।
आयोजन समिति के अनुसार महिला एवम पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले आज से प्रारंभ कर दिये जांयेंगे।
मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक निर्णायक रवि आर्य के नेतृत्व में निर्णायक, कामना गुप्ता, अंजली गुप्ता और आर्या यादव श्रीप्रसाद सोनी ने किया ।
कैरम खेल समाचार।