
न्यू गोपाल हॉस्पिटल में पहुंचकर टीम ने ऑपरेशन थियेटर को सील करने की कार्रवाई की
एटा, । शहर में चल रहे पंजीकृत व अपंजीकृत अस्पतालों का रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।
इस दौरान शिकोहाबाद रोड स्थित न्यू गोपाल हॉस्पिटल में पहुंचकर टीम ने ऑपरेशन थियेटर को सील करने की कार्रवाई की। रविवार में स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई होने की जानकारी से अपंजीकृतों में हड़कंप मच गया।
रविवार को सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रपाठी के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. राममोहन तिवारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शहर मुख्यालय पर रजिस्टर्ड, अनरजिस्टर्ड हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शिकोहाबाद रोड स्थित न्यू गोपाल हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की गई।
हॉस्पिटल का आपरेशन थियेटर सील किया। साथ ही नोटिस देते जवाबदेही तय की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजीकृत चिकित्सालयों में रजिस्टर्ड चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कर्मचारियों की मौजूदगी का सत्यापन किया।
एसीएमओ डॉ. राममोहन तिवारी ने बताया कि निरीक्षण यथावत रहेगा। रजिस्टर्ड चिकित्सक, सर्जन एवं निश्चेतक की मौजूदगी न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।