एटा ब्रेकिंग…*

*एटा में बैंड मालिक के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट गंभीर घायल, अश्लील गाने ना गाने पर की बैंड मालिक की मारपीट, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी एफआईआर थाने में दर्ज नहीं कर रही है,पुलिस घटना को दबाने का कर रही है प्रयास,*
*नामजद दबंगों ने मारपीट कर तोड़ा उसका मोबाइल और जेब में रखे 3000 रुपए भी निकालने का आरोप,*
*मारहरा के मोहल्ला कंबोह में 23/6/2023 को बारात चढ़ाने के दौरान की गई उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट,*
*पुलिस ने पीड़ित का कार्य चिकित्सकीय परीक्षण उसके बाद भी नहीं लिखी उसकी एफआईआर,*
*पीड़ित का आरोप है कि थाना मारहरा की पुलिस पीड़ित पर तहरीर बदलने का बना रही है दबाव,*
*पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई मदद की गुहार,*
*थाना मारहरा के मोहल्ला कंबोह में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला।*