24 अगस्त से पहले वीरांगना अवंतीबाई वन चेतना केंद्र के सौंदर्यीकरण एवं पानी निकास नाला पक्का बनवाने को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा को ज्ञापन सौंपा
एटा।आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती मीरा गांधी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि किसानों के देवता बलदाऊ महाराज की जयंती पर 24 अगस्त को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा उक्त महापंचायत में किसानों मजदूरों सहित सामाजिक मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा एटा शहर के रेलवे पुल के पास स्थित वीरांगना अवंतीबाई वन चेतना केंद्र की बदहाली को देखते हुए सौंदर्य करण कराए जाने के लिए जनपद के किसान नौजवानों ने पिछले लगभग 5 वर्षों से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इसलिए संगठन के पदाधिकारियों ने तय किया है कि 24 अगस्त की महापंचायत में इस मुद्दे को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा इसलिए आप वीरांगना अवंती बाई बन चेतना केंद्र का तत्काल सुंदरीकरण कराते हुए श्रंगार नगर सहित शहर के गंदे पानी निकास नाले को वन चेतना केंद्र से लेकर ईशन नदी तक पक्के नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाए अन्यथा जनपद के किसान नौजवान मजदूर महिलाएं मिलकर वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संगति राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह वर्मा सुरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष जिला प्रवक्ता अनिरुद्ध सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।