
50 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी
पुलिसकर्मी के मकान से नकदी व जेवर किए पार
एटा
पटियाली, । थाना क्षेत्र के गांव बुधूपुरा में गुरुवार रात चोरों ने पुलिसकर्मी प्रमोद चतुर्वेदी के घर से 50 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एक माह पूर्व भी इसी गांव में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया था।
बुधूपुरा निवासी प्रशांत चतुर्वेदी पुत्र प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने पटियाली थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात भीषण गर्मी की वजह से परिवार के लोग मकान की छत पर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे और छत से नीचे आए तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखी 50 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण भी गायब थे। इसके बाद उसे समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उसके घर पर हाथ साफ किया है। उन्होंने तहरीर में बताया है कि चोर उसके घर से 50 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण ले गए हैं। थाना पुलिस ने भी घटना की जानकारी पर मौका मुआयना किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की निष्क्रियता पर ग्रामीणों में आक्रोश
गांव बुधूपुरा में एक माह में ही चोरी की यह दूसरी घटना है। लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। घ्घटना के बारे में पुलिस को फोन करने पर एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्व में हुई चोरी को एक माह बीत गया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, न ही गांव में गश्त शुरू किया गया। अब एक पुलिसकर्मी के घर को ही चोरों ने निशाना बना लिया। गांव के लोग अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।