
प्रत्येन्द्रपाल सिहं कोऑपरेटिव बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित , बंटी मिठाईयां
एटा ! भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रत्येन्द्रपाल सिहं उर्फ पप्पू को आज एटा कोऑपरेटिव बैंक का निर्वरोध अध्यक्ष चुन लिया गया तथा कासगंज से भाजपा नेता राजवीर सिहं भल्ला को बैंक का उपसभापति चुना गया है ! आज हुऐ निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात विजयी उम्मीदवारों को भारत सरकार में राज्यमंत्री डा. एस.पी.सिहं बघेल , भाजपा सासंद राजवीर सिहं “राजू” सहित सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” , मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिहं लोधी , अलीगंज विधायक ठा. सत्यपाल सिहं राठौर , जलेसर विधायक संजीव दिवाकर , कासगंज से सदर विधायक देवेन्द्र लोधी , अमांपुर से विधायक हरिओम वर्मा एवं पालिकाध्यक्ष एटा सदर श्रीमती सुधा गुप्ता , अलीगंज पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुनीता संदीप गुप्ता , पूर्व चेयरमैन अलीगंज ब्रजेश गुप्ता ” राजू ” , अलीगंज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिहं ” बंटी ठाकुर ” , महामंत्री पं. विजय दीक्षित , पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता “बॉबी” ने बधाईयां दी है ! इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया है !