मोदीकेयर लिमिटेड कम्पनी की तरफ से मोदीकेयर लाइफ स्टाइल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
सत पाल सोनी
दैनिक क्यूँ न लिखूं सच
लुधियाना- मोदीकेयर लिमिटेड कम्पनी की तरफ से मोदीकेयर लाइफ स्टाइल सेंटर मल्हार रोड,लुधियाना में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दंत रोग, अस्थि रोग तथा जनरल स्वाथ्य जांच की गई। इस अवसर पर लुधियाना और पुरे पंजाब के दूर दराज इलाकों से आए लोगों ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और एक तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए आवश्यक जानकारी हासिल की।
इस शिविर में चिकत्सको की एक टीम जिसमे डॉ योगेश जस्सल, डॉ संग्राम सिंह, डॉ सतीश कुमार,डॉ निताशा भांबरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की कर 152 मरीजों की जांच की। इस अवसर पर मोदी केयर कम्पनी के नॉर्थ इंडिया के एरिया सेल्स मैनेजर हरीश शर्मा ने बताया कि मोदी केयर की तरफ से ऐसे निशुल्क शिविरों का नियमित आयोजन किया जाएगा जिसमे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए गुड हैल्थ टिप्स भी दिए जायेंगे।
इस मौके पर मोदी केयर कम्पनी के प्रोडक्ट ट्रेनर इंदरजीत कौर, हरिंदर सिंह,सुखविंदर सिंह, सबीन कुमार,डॉ परमजीत सिंह भी उपस्थित थे।अंत में हरीश शर्मा ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया और सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया ।
