
मैसर्स हेरिटेज फिलिंग स्टेशन वोदला सिकन्दरा रोड वोदला थाना जगदीश पुरा आगरा पर पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सेवानिवृत्ति सी एफ ओ शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।
आगरा: आज दिनांक 17.06.23.को श्री शिवदयाल शर्मा सेवानिवृत्ति सी एफ ओ ने मैसर्स हेरिटेज फिलिंग स्टेशन वोदला सिकन्दरा रोड वोदला सिकन्दरा रोड वोदला थाना जगदीश पुरा आगरा के कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई ।तथा पेट्रोल पम्प पर आग लगने के कारणों व बुझाने की भी जानकारी दी गई ।तथा आग लगने पर पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व वुझाते समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई ।तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए ।तथा सांथ ही साथ सी एफ ओ ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नम्बरों की भी जानकारी दी गई ।मौके पर उपस्थित मैनेजर श्री सुरेन्द्र सिंह यादव व स्टाफ मुकेश कुमार, राजीव, सुभाष, मुकेश यादव, अनवर, राजू,आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की ।