
एटा, सराहनीय कार्य
परिवार परामर्श केंद्र जनपद एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र संचालित परिवार परामर्श केंद्र पर आज दिनाँक 16.06.2023 को आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों की काउन्सलिंग कर फिर से साथ रहने के लिए राजी किया गया।
1. वादी- ममता पुत्री श्यामवती निवासी – ग्राम शाहगढ, थाना – जलेसर जिला एटा
प्रतिवादी शिव सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी -इंद्रपुरी गंगा पुरम कॉलोनी थाना- हाईवे, जिला मथुरा
2. वादी- इशरत पत्नी निजामुद्दीन पुत्री अशफाक निवासी अचलपुर थाना मिरहची जिला एटा
प्रतिवादी निजामुद्दीन पुत्र राज उद्दीन निवासी- नई बस्ती मुकेर खाना सुभाष गली टावर के सामने, थाना – सादाबाद, जिला हाथरस l आज आपसी मतभेदों के कारण उक्त की परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी, दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो वे अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए l आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, काउंसलर श्रीमती नीलम गुप्ता व श्रीमती बृजबाला वशिष्ठ तथा पुलिस स्टाफ से म0है0का0 मिथलेश व म0का0 गौरी मौजूद रहे।
[6/16, 7:16 PM] Press Rakesh Kshyp: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य जनपद एटा।
एटा – थाना जैथरा को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.06.2023 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वारंटी अभियुक्त का नाम व पता
1.बौबी पुत्र नहार सिंह निवासी ग्राम नगला नरायन थाना जैथरा जिला एटा।