अंग्रेजी विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा पांच दिवसीय योगा कैंप का शुभारंभ किया गया।

दिनांक 16 जून 2023 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग द्वारा योग पर पांच दिवसीय कार्यक्रम 16 जून से 20 जून 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता एवं विभागाध्यक्ष डॉ निशा सिंह के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ। उद्घाटन सत्र में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति ने कहा कि योग मनुष्य को ज्ञान कौशल एवं चरित्र निर्माण का उचित माध्यम प्रदान करते हुए प्राचीनता एवं आधुनिकता के साथ साथ अन्य मानसिक व शारीरिक कौशलों में सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता प्रदान करता है। जिसके द्वारा वर्तमान युवा विश्व पटल पर अपनी क्षमता का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन कर भारत को विश्व गुरु की भूमिका में पुनर्स्थापित कर सकता है।योग के माध्यम से सशक्त होकर मनुष्य समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वाहन कुशलतापूर्वक कर सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रोहित गुप्ता प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने अपने संबोधन में मनुष्य के जीवन में योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व 10 मिनट का किया गया योग मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीने में अहम भूमिका अदा करता है l आपने कुछ स्वाश संबंधित योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए बताया की योग के माध्यम से मनुष्य अपने ज्ञान कौशल एवम चरित्र का कुशलतापूर्वक विकास करते हुए अपनी दैनिक जिम्मेदारियों का कुशल में निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय अतिथि कुलानुशासक प्रो अमिता सिंह एवम संपति अधिकारी सूर्यनाथ सिंह जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ किरन सिंह अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ निशा सिंह एवं औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ आरती विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉक्टर नीरज धनकर डॉक्टर रीना चटर्जी स्नातक परास्नातक तथा शोध विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।