ब्रेकिंग न्यूज़
▪️ देवरिया में छोटी गंडक में नहाने के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

▪️ मृतकों में दो बच्चे तीन महिलाएं शामिल हैं।
▪️ यह हादसा नहाने के दौरान डूब रहे एक बच्चे को बचाने के दौरान हुआ।
▪️ मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट का है।
▪️ डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
▪️ घायलों का इलाज जारी है और सभी मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं।