_आपने भगवान आशुतोष महादेव के ऐसे बहुत मन्दिर देखे होंगे जहां शिवलिंग की पूजा होती है लेकिन हम आज एक ऐसे मन्दिर के बारे में बता रहे हैं जहां देवादिदेव महादेव के स्वंयम्भू साक्षात मुख की पूजा होती है।_ *#रुद्रनाथ मन्दिर* उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मन्दिर है जो कि पञ्चकेदार में से एक है। समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है। रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। *पंचकेदार●* पंच केदार में प्रथम केदार भगवान केदारनाथ हैं, जिन्हें बारहवें ज्योर्तिलिंग के रूप में भी जाना जाता है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर,तृतीय केदार तुंगनाथ,चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ और पंचम केदार कल्पेश्वर हैं। *कैंसे पहुंचे●* रुद्रनाथ गोपेश्वर-केदारनाथ रोड पर स्थित है । ऋषिकेश से गोपेश्वर होते हुए 219 की0मी0 की दूरी पर सगर गाँव है । सगर से 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद रुद्रनाथ पहुंच सकते हैं।