*छोटे मियां-बड़े मियां की दरगाह पर शनि की जात, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जलेसर, । आषाढ़ मास के प्रथम शनिवार को शनि जात को लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जात के लिए दो दिन से श्रद्धालुओं का जलेसर पहुंचाना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर कोतवाली जलेसर पुलिस ने नगर के चारों ओर बैरीकेटिंग की है। सुरक्षा व्यवस्था को अन्य थानों का फोर्स भी बुलाया गया है।
नगर में सैकड़ों वर्षों से ग्राम पंचायत जलेसर देहात की भूमि पर बने छोटे मियां-बड़े मियां की दरगाह पर शनि की जात होती आ रही है। आषाढ़ मास के प्रत्येक शनिवार को लाखों श्रद्धालु आकर नारियल चादर, कोड़ी, फूल चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। उनकी मनौती भी पूरी होती है। शनि जात को नगर क्षेत्र के साथ दूर-दराज से लाखों लोग शनिवार एवं बुधवार को मनौती मांगने आते हैं। मान्यता है सैकड़ों वर्ष पूर्व इस स्थल पर शनिदेव का मंदिर था। इसको औरंगजेब ने तोड़कर बड़े मियां का रूप दे दिया था। गत वर्ष करोड़ों रुपये चढ़ावा आने को लेकर शासन-प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी दरगाह पर जात में आने वाले चढ़ावे को बैंक में जमा कराया जा रहा है। इसकी देखरेख एसडीएम अध्यक्ष, तहसीलदार सचिव, ग्राम पंचायत प्रधान, कानूनगो एवं लेखपाल की कमेटी कर रही है।
मंदिर में हनुमान की भी हो रही पूजा-अर्चना शासन-प्रशासन के अधीन इसका रखरखाव आने पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण को हो रही खुदाई में हनुमान की मूर्ति भी निकली थी। इसे दरगाह के सामने ही मंदिर का रूप दे दिया गया है। मौजूदा समय में दरगाह के साथ हनुमान मंदिर की भी पूजा-अर्चना निरंतर जारी है।