कोरोना बिग ब्रेकिंग।
कोरोना महामारी के चलते जनपद कासगंज के सिढ़पुरा कस्बे में डेढ़ दर्जन के समीप कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, संक्रमित मरीजों के मिलने वाली एरिया को कराया हॉटस्पॉट घोषित,
वहीं पिछले 24 घंटों में मिले संक्रमित मरीजों को उनके घर पर ही कराया क्वारंटाइन,
साथ ही हॉटस्पॉट घोषित एरिया में कुछ दुकानें खोली जा रही जबकि कस्बे को कराया गया है हॉटस्पॉट,
यह कैसा भेदभाव जिला प्रशासन बना है बेखबर जनता के जीवन के साथ किया जा रहा है खिलवाड़,
आवश्यक बस्तुओं की दुकानें खोलने का दिया है उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है दिशा निर्देश,
लेकिन अनावश्यक रूप से खोले जा रहे प्रतिष्ठान सिढ़पुरा थाने से चंद कदमों पर चौराहे का मामला।।