
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, ई-रिक्शा चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण, नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, 6 अभियुक्त चोरी के 4 ई-रिक्शा, 14 ई-रिक्शा बैटरी, 1 ई-रिक्शा कटा, 1 मोबाइल फोन तथा औजार कीमत करीब 7 लाख रुपए सहित गिरफ्तार।
घटना-1
वादी श्री मतीन पुत्र मौ0 शमशाद निवासी शीशग्रान कस्बा व थाना मारहरा एटा द्वारा थाना मारहरा पर सूचना दी गई कि दिनाँक 02.06.2023 को उनके पिता मौ0 शमशाद पुत्र दीदार बक्स कस्बा मारहरा स्थित हैदरी चैक से अपनी टिर्री में अज्ञात व्यक्ति को बिठाकर मिरहची की तरफ ले गए थे, बाद में वादी के पिता बेहोशी की हालत में ग्राम नूरपुर के पास बाग में मिले हैं, सवारी के रूप में बैठे व्यक्ति उनके पिता को बेहोश करके टिर्री चुरा ले गए हैं, इस सूचना पर थाना मारहरा पर मुअसं0- 89/2023 धारा 328, 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना-2
वादी श्री रामनरेश पुत्र रामसेवक ग्राम भुरगवा थाना मारहरा एटा द्वारा थाना मारहरा पर सूचना दी गयी कि दिनांक 08.05.2023 को रेलवे स्टेशन मारहरा से समय करीब 08:00 बजे रात्रि में तीन सवारी लेकर वह ई-रिक्शा से मिरहची जाते समय रास्ते में सराय बूले खाँ के पास रुककर पेशाब करने लगे, तभी ई-रिक्शा में बैठे तीनों लोग उनका ई-रिक्शा तथा उनका कीपैड का मोबाइल चोरी करके भाग गये इस सूचना पर थाना मारहरा पर मुअस0- 93/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण –
दिनांक 05.06.2023 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोगों में वाॅछित चल रहे 06 शातिर ई-रिक्शा चोरों को ग्राम चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा से समय करीब 11.00 बजे चोरी किए गए 04 ई-रिक्शा, 14 ई-रिक्शा बैटरी, 01 कटा हुआ ई-रिक्शा, 01 चोरी किया गया मोबाइल तथा ई-रिक्शा काटने के औजारों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य बिन्दु-
- अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश है जिनका एक संगठित अंतर्जनपदीय गिरोह है।
- अभियुक्तों द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
- अभियुक्त विजय, रेशमपाल, धारा तथा चंदन ई-रिक्शा किराए पर करते थे और ई-रिक्शा चालक को खाने-पीने की चीजों (कोल्डड्रिंक आदि) में नशे की गोली आदि मिलाकर बेहोश कर देते थे।
- ई-रिक्शा चालक के बेहोश हो जाने के बाद चालक को वहीं सड़क के किनारे फैंक कर ई-रिक्शा को चोरी कर ले जाते हैं।
- चोरी किए गए ई-रिक्शा को चिलासनी गाँव में ले जाकर कालीचरन उर्फ करु, बबलू, सतेन्द्र को देते थे जो ई-रिक्शा को मोडीफाई करने व रंग रूप बदलने के लिये हृदेश को दे देते थे।
- हृदेश ई-रिक्शा का रंग रूप बदलकर चोरी की गयी ई-रिक्शा करू, सतेन्द्र व बबलू के माध्यम से बेच देता था।
- ई-रिक्शा की बिक्री से प्राप्त रुपयों को अभियुक्त आपस में बांट लेते थे।
- अभियुक्त चन्दन और रेशमपाल भाई है, सुनील रेशमपाल का साढू है। जब विजय, धारा व रेशमपाल ई-रिक्शा चोरी करते थे तो सुनील मोटर साइकिल से उनके पीछे रहकर उन्हें आगाह कर देता था।
- ई-रिक्शा का कोई रजिस्ट्रेशन न होने के कारण पकड़े जाने का कोई डर नही रहता था।
बरामदगी-
- 04 ई-रिक्शा
- 01 कटा ई-रिक्शा
- 14 ई-रिक्शा बैटरी
- खुर्द बुर्द करने के औजार
- 1 चोरी किया गया मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता-
- विजय पुत्र मोतीराम निवासी खोजपुर थाना मिरहची एटा हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज शमसान घाट के पास थाना गाधीपार्क अलीगढ उम्र करीब 48 वर्ष (चोरी करना)
- चन्दन पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बादरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज, थाना गाधीपार्क अलीगढ उम्र करीब 35 वर्ष (चोरी करना)
- हृदेश पुत्र कोमल सिंह निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 32 वर्ष (मोडीफाइड करना)
- कालीचरण उर्फ करन उर्फ फूलसिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 50 वर्ष (खरीदने का कार्य)
- सतेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 42 वर्ष (खरीदने का कार्य)
- बबलू पुत्र जीवाराम निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 32 वर्ष (खरीदने का कार्य)
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता-
- धारा पुत्र गरीब दास निवासी बाबा कालोनी टॉवर के पास थाना गाधी पार्क अलीगढ (चोरी करना)
- रेशमपाल पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बादरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज शमसान घाट के पास थाना गाधीपार्क अलीगढ (चोरी करना)
- सुनील पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम कुआ थाना इगलास अलीगढ (मो0सा0 से पीछे रहकर आगाह करना)
अभियुक्त चंदन का आपराधिक इतिहास एचएस सं -72ए थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 140/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 255/16 धारा 379, 411 भादवि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 746/20 धारा 379, 411 भादवि0 थाना महुआखेड़ा जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 350/11 धारा 379, 411 भादवि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 610/22 धारा 414, 420 भादवि0 सासनी गेट जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 274/18 धारा 2/3 जी एक्ट थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 368/17 धारा 411, 414, 413, 420 भादवि0 थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 635/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
- मुअस0- 505/22 धारा 379, 411 भादवि0 थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़
रेशमपाल पुत्र सूरज का आपराधिक इतिहास एचएस सं0 70ए थाना गाॅधी पार्क, अलीगढ़
- मुअसं0- 141/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अकराबाद अलीगढ
- मुअसं0- 223/19 धारा 392, 411 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ
- मुअसं0- 85/17 धारा 379 भादवि थाना विजयगढ अलीगढ
- मुअसं0- 92/17 धारा 379 भादवि थाना विजयगढ अलीगढ
- मुअसं0- 227/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ
- मुअसं0- 789/17 धारा 328, 392, 411 भादवि थाना अतरौली अलीगढ
- मुअसं0- 675/17 धारा 379 भादवि थाना इगलास अलीगढ
- मुअसं0- 610/22 धारा 414, 420 भादवि थाना सासनी गेट अलीगढ
धारा उर्फ राजीव का आपराधिक इतिहास-
- मुअसं0- 435/17 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गांधी पार्क अलीगढ
- मुअसं0- 35/22 धारा 392, 411 भादवि थाना महुआ खेडा अलीगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- थानाध्यक्ष मारहरा श्री सत्यपाल सिंह
- उ0नि0 वीरपाल सिंह मय
- उ0नि0 अनिल यादव
- उ0नि0 अफसर खान
- है0का0 प्रदीप कुमार
- है0का0 उपेन्द्र कुमार
- का0 विजेन्द्र कुमार
- का0 अंकित कुमार
- का0 कृष्ण कुमार