प्रयागराज
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

अतीक अहमद के गैंग IS 227 के टॉप टेन शूटर ने किया सबसे बड़ा खुलासा
गैंग लिस्ट में टॉप टेन शामिल शूटर एजाज अख़्तर ने किया बड़ा खुलासा
अतीक अहमद के करीबी पैसों के खातिर बन रहें हैं अतीक के दुश्मन
एजाज अख़्तर की जुबानी ‘बिल्डर मोहित जायसवाल देवरिया वाला मामला जिसको मारे थे उसने भी करोड़ों रुपए लिए थे’
‘कैबिनेट मंत्री नंदी ने 5 करोड़ रुपए लिए थे सच्ची घटना है’
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने भी मंत्री नन्दी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि नन्दी ने 5 करोड़ रुपए उधार लिए थे जो अब वापस नहीं कर रहे हैं
अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य व साढ़ू इमरान जई के सगे भाई जिशान उर्फ जानू को लेकर भी किया कई खुलासा
जिशान के बारे में पूछने पर बताया कि अतीक अहमद दुश्मन क्यू बन गए ” पैसे – रूपये का मामला है उन्होंने मांगा होगा जो नहीं दे रहे होंगे यहीं मामला होगा”
“जिशान उर्फ जानू के विधायकी का चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो बताया कि दो सौ पर्सेंट चुनाव लडेंगे आने दो समय देख लेना”
“जिशान के बारे में बताया कि मुस्लमान यहां तक प्लान बना रहा है कि इनका बिरादरी से बायकॉट करेगा”
अतीक अहमद गैंग लिस्ट में 9वे नंबर पर नाम है शूटर एजाज अख़्तर का, एजाज अख़्तर के ऊपर राजूपाल हत्याकांड समेत 39 मुकदमा दर्ज है ।
अतीक अहमद का सबसे खास शार्प शूटर है एजाज अख़्तर