*ब्रेकडाउन से 175 गांव की बिजली गुल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। सोमवार को जैथरा सहित क्षेत्र के 175 गांव की बिजली आपूर्ति दिनभर बाधित रही, जिससे जैथरा और धुमरी के बाशिंदों को बिजली संबंधी अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जैथरा बिजलीघर की 33 केवी लाइन में फॉल्ट हो जाने से बिजलीघर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे कस्बा जैथरा सहित जैथरा देहात, दरियावगंज, धुमरी तरिगमा एवं बरना फीडर के तहत आने वाले 175 से अधिक गांव की भी बिजली सुबह 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लगातार साढे छह घंटे गुल बनी रही, जिससे जैथरा एवं धुमरी के लोगों को दिनभर पेयजल के साथ दैनिक कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली न आने तक परिसरों में लगे कूलर, पंखा, एसी बंद पड़े रहे, जिससे लोगों का गर्मी से बुराहाल बना रहा। बिजली न आने से सबसे अधिक बुराहल घरों पर मौजूद बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का बना रहा। दोनों कस्बों के बाजारों में दुकानदार गर्मी से परेशान होकर दुकानों के बाहर बैठे बिजली आने का इंतजार करते रहे। वहीं दुकानों और शोरूमों में दिनभर अंधेरा पसरा रहा। कस्बा के गली मोहल्लों में लगे हैंडपंपों पर दिनभर पानी भरने वालों की भीड़ लगी रही।
सिंचाई के लिए परेशान रहे किसान एटा। सोमवार को जैथरा बिजलीघर ब्रेकडाउन रहने से क्षेत्र के किसान फसलों की सिंचाई के लिए परेशान बने रहे। दिनभर बिजली न आने के कारण कुछ किसानों ने डीजल पंप सैट से फसलों की सिंचाई की। वहीं ज्यादातर किसान बिजली आने की प्रतीक्षा करते रहे
कई जगह पेड़ की टहनियां टच हो जाने के कारण जैथरा बिजलीघर की 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे बिजलीघर ब्रेकडाउन हो गया। काफी देर पेट्रोलिंग कराने के बाद फाल्ट मिला, जिसे ठीक करा कर शाम पांच बजे तक बिजली शुचारू करा दी गई।
रोशन कुमार चौधरी, विद्युत उपखंड अधिकारी जैथरा।