*रोडवेज बस से गायब हो गए जेवरात, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। दिल्ली जाते समय रोडवेज बस में यात्री का जेवर गायब हो गया। यात्री ने रोडवेज बस के चालक परिचालक पर चोरी कराने का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव खडौआ निवासी संजीव कुमार पुत्र रामरतन चार जून को दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हो गया। आरोप है कि बस चालक ने बैग को बस के वोनट पर रखवा लिया। वह सीट पर जाकर बैठ गया। दिल्ली से पहले जब बस से उतरे तो वहां पर पहुंचकर बेग देखा तो उसमें रखा जेवर, नगदी आदि सामान गायब है।