*कांग्रेस नेता के बेटे की पिटाई मामले में पांच नामजद, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनिल सोलंकी के पुत्र के साथ हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उनकी पत्नी ज्योति सोलंकी की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में सचिन यादव पुत्र पंकज यादव निवासी नगला बीरी थाना एका जनपद फिरोजाबाद सहित पांच लोगों को नामजद किया है। मालूम हो कि मारपीट कर युवक को घायल कर दिया था। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालात गंभीर देख आगरा रेफर किया गया था।