कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए मिलकर करें कार्य —-जिलाधिकारी

कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए मिलकर करें कार्य —-जिलाधिकारी

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज़
अपने कार्यालय कक्ष में जिला कौशल विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए आपस में समन्वय बनाकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने,इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने एवं अच्छे-अच्छे बड़े कंपनियों को बुलाकर नियोजन मेला के माध्यम से प्लेसमेंट कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली में भी इंडस्ट्री सेटअप हो रहा है वहां भी भिन्न-भिन्न तरह के श्रम शक्ति की आवश्यकता है। इसका डेटाबेस बनाया जाए और इसके लिए जिला के उद्यमियों के साथ बैठक कर लिया जाए।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 4 सरकारी आईटीआई एवं 53 निजी आईटीआई कॉलेज है। सरकारी आईटीआई से पिछले वर्ष 500 बच्चे पास हुए जिसमें से 290 बच्चों का प्लेसमेंट कराया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा वैशाली जिला में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और यह पता किया गया किस संस्थान में अभी कौन सा कोर्स चल रहे हैं।जिस पर बताया गया कि सिपेट के द्वारा प्लास्टिक प्रोसेसिंग से संबंधित कोर्स चलाया जा रहा है,आत्मा के द्वारा गार्डनिंग का कोर्स अभी पूरा कराया गया है। रूडसेट के द्वारा कृषि उद्यमी एवं घरेलू विद्युत सेवा में कोर्स अभी चल रहा है। जीविका के द्वारा रिटेल सेल्स एसोसिएट का कोर्स कराया जा रहा है।जिला उद्यान शाखा के द्वारा 300 किसानों को मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला उद्योग संघ के साथ बैठक कर लिया जाए एवं बैठक के माध्यम से उद्योगों के लिए कौशल संबंधित डिमांड को चिन्हित किया जाए। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर कौशल संबंधित मांग को चिन्हित करने के लिए सर्वे किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिये प्रथम चरण में राघोपुर की 20 पंचायतों को लिया जाए तथा 10 दिन में सर्वे का कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला नियोजन पदाधिकारी,रूडसेट के पदाधिकारी,जीविका के पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks