
एटा– महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एटा के तत्वधान में थाना निधौली कलां, थाना मारहरा थाना मिरहची क्षेत्र में महिला सुरक्षा यातायात सुरक्षा फायर सर्विस के संबंधों में डेमो कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

आज दिनांक 05.06.2023 को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एटा के तत्वाधान में जनपद के थाना निधौली कलां, थाना मारहरा थाना मिरहची में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जनपदीय यातायात पुलिस फायर सर्विस , डॉग स्क्वाड के द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में उत्तर उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न सशक्त प्रयासों एवं कार्यशैली से लोगों को अवगत कराया गया।आम जनमानस में महिला सुरक्षा की भावना जागृत करने के संबंध में एटा पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु, महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उनके उपयोग एवं शिकायत दर्ज कराने संबंध में जानकारी दी गई। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति में डेमो देकर आग को बुझाने एवं आग से निपटने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।