
आगरा ! उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के जन्म दिन पर आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के राष्ट्रीय सगंठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य द्वारा अपने साथी समर्थकों के साथ आगरा के देहली गेट स्थिति समर्पण ब्लड बैंक पर जाकर ब्लड दान किया गया ! किसानो के मसीहा हिन्दूवादी नेता राजू आर्य इससे पूर्व भी कई अवसरों पर अपना ब्लड दान कर चुके हैं ! उनका मानना है कि दान किया गया ब्लड किसी भी अनजाने पहचाने मरीज को संजीवनी प्रदान कर उसे जीवन की एक नई राह दिखा सकता है ! जन जन के प्रिय राजू आर्य ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के जन्म दिन पर ब्लड डोनिट कर कहा कि युवा ही देश का भविष्य है तथा उनके द्वारा ही अपना खून देकर किसी की जान बचाकर नऐ भारत का निर्माण किया जाना संभव है !