शहर के क्रष्णा विहार में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
एटा ! पिछले दो दिनों से जिले में हांशिऐ पर रहे कोरोना वायरस संक्रमण ने आज कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस चौकी पटियाली गेट क्षेत्र के मुहल्ला क्रष्णा विहार में दस्तक देकर लोगों में सनसनी फैला दी ! बताया जाता है कि अरसठ वर्षीय अवधेश यादव किडनी रोग से ग्रसित होकर लखनऊ के सहारा हॉस्पीटल में उपचार कराने गऐ हुऐ थे जहां हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा उनका कोरोना वायरस जांच कराया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए ! उक्त सूचना प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल द्वारा उनके आवास पर टीम भेजकर उनके संपर्क में रहे परिवारीजनों व अन्य लोगो का कोरेन्टाइन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है !