महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुआ टेबलेट का वितरण।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिनांक 3 जून 2023 को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के मार्गदर्शन एवं प्रो. अशोक कुमार मिश्र संकाय अध्यक्ष वाणिज्य संकाय की अध्यक्षता तथा कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल जी के कर कमलों द्वारा कुल 368 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। श्री रविंद्र जयसवाल ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को इस महत्वपूर्ण एवं महत्त्वाकांकक्षी योजना के दूरगामी प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु अपनी प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय नोडल अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर के द्वारा किया गया । स्वागत भाषण नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार पंथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के में प्रो. अमिता सिंह कुलानुशासक प्रो. बंशी धर पांडेय परीक्षा समन्वयक विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों सम्पति अधिकारी तथा मीडिया बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।