
कासगंज,०६अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार। ०७ मोटरसाइकिल ,चालू हालत में ,१० मोटरसाइकिल कटी हुई अवस्था में तथा बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल पुर्जे बरामद।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध नियंत्रण के क्रम में कासगंज पुलिस द्वारा ०२मोटरसाइकिल सवार ०४वाहन चोर रात्रि चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए जिनके नाम १.हिमांशु राज पुत्र सतीश निवासी जाफराबाद ,हाथरस ०२.हिमांशु , पुत्र राकेश , निवासी केशव पुर हाथरस रितिक पुत्र प्रेम पाल निवासी केशव पुर हाथरस,०४अजय पुत्र केशव निवासी पवरा , थाना जलेसर ,एटा बताए जाते हैं। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कि वे विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिल चुरा कर कबाड़ी को बेच देते हैं जिस पर पुलिस ने छापा मारकर दो कबाड़ी ०१.आमिर पुत्र हामिद अली निवासी हसनगढ़ ,निधौली रोड , थाना जलेसर एटा।०२, सलमान पुत्र शहजाद निवासी मौ.अकबर पुर हवेली थाना जलेसर एटा को भी चोरी की बाइक और बाईकों के पुर्जों सहित गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि मां.न्यायालय के समक्ष इनके खिलाफ रिमांड प्रस्तुत किया जा रहा है । क्योंकि अभियुक्त पडौसी जनपदों से हैं अतः इसका वहां से अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है इन लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि ये लोग पड़ोसी जनपदों से मोटरसाइकिलें उठा कर पकड़े गए कबाड़ियों के यहां बेचते थे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।