
*!!.बुंदेलखंड में बीजेपी और कांग्रेस ने भरी चुनावी हुंकार: दलों की कदमताल तेज.!!*
*2018 के चुनाव में इतनी सीटें झोली में आई थीं, 29 सीटो में 19 पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस 8 एवं सपा-बसपा ने एक-एक सीटें जीती*
मध्य प्रदेश में 5 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की कदमताल तेज हो गई है l बीजेपी ने बुंदेलखंड में चुनाव की हुंकार भर दी है l यह इलाका बीजेपी का मजबूत गढ़ है l वह इसे बरकरार रखना चाहती है, बुंदेलखंड में सात जिले सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दतिया और निवाड़ी आते हैं. यहां की 29 में से 19 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ आठ सीटें हैं. इसके अलावा सपा और बसपा के पास एक-एक सीट हैं, समाजवादी पार्टी के विधायक अब बीजेपी के साथ हो गए हैं l बीजेपी के लिए 2018 के नतीजे दोहराना आसान नहीं है, इसे पार्टी भी मानकर चल रही है l
*बुंदेलखंड से आते हैं बीजेपी के कई दिग्गज……*
बीजेपी के पास इस इलाके में दिग्गजों की फौज है, राज्य सरकार में कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, बृजेंद्र प्रताप सिंह और गोविंद सिंह राजपूत आते हैं l वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का संसदीय क्षेत्र दमोह भी इसी इलाके में है l बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का संसदीय क्षेत्र खजुराहो भी बुंदेलखंड में ही आता है l बीजेपी अपने नेताओं के प्रभाव के बल पर यहां जीत का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती है l बुंदेलखंड में गुटबाजी चरम पर है l