ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नें मनाया हिंदी पत्रकार दिवस

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नें मनाया हिंदी पत्रकार दिवस

एटा, हिंदी पत्रकार दिवस को पर्व के रूप में मनाने के लिए जनपद एटा के सभी तहसीलो से पत्रकार जुटे। कासगंज रोड स्थित श्री राम गेस्ट हॉउस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हिंदी पत्रकार दिवस पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी प्रशासन अलोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक धनजय कुशवाह एवं जेल अधीक्षक अमित चौधरी द्वारा वीणादायनी माँ सरस्वती के चित्र पर दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार जीवन पर प्रकाश डाला गया की किन परिस्थितियो में पत्रकार खुद की कलम को जिन्दा रखता है। वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह नें कहा कि पत्रकार जब तक सच लिखेगा पत्रकारिता जिन्दा भी रहेगी और समाज को एक राह भी दिखाएगी। वही बरिष्ठ पत्रकार अकरम खान नें कहा कि ग्रामीण पत्रकार अपनी कलम का सही प्रयोग करता रहेंगा तो निश्चित ही ग्रामीण अंचल में रह रहें आम जनमानस को राहत मिलेगी।

अपर जिलाधिकारी अलोक कुमार द्वारा इस कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार मिशन पर प्रकाश डाला गया कि पत्रकार के लिखने से ही प्रशासन को सही चीज़ो का आंकलन करनें में कभी भी दिक्कत नहीं आती है क्योंकि कई चीज़े जब धुंधली सी होने लगती है तब पत्रकार ही आँख कि रौशनी का काम करते है। अपर पुलिस अधीक्षक धन्यजय कुशवाह द्वारा कहा कि ग्रामीण पत्रकार जटित रास्तो से खबरों को निकाल कर लाते है आगे कहा कि पत्रकारों को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि जब आप खबर लिख रहें तब इस खबर से किसे अच्छा लगेगा और किसे बुरा परंतु खबर लिखनी चाहिए क्योंकि खबर से समाज कि चेतना जागती है जिसका काम आप सभी पत्रकारगण करते है। मंच पर मौजूद कारागार अधीक्षक अमित चौधरी नें कहा कि आज भी ग्रामीण पत्रकार जमीनी हकीकत से रूबरू कराते रहते है आज सोशल मिडिया का प्लेटफार्म होने की वज़ह से ग्रामीण अंचल की खबर भी हिंदी पत्रकार की वज़ह से ही जीवंत है।सभी अतिथियों नें ग्रामीण पत्रकार को एक मिशन कहा वही हिंदी पत्रकार दिवस की सभी को शुभकामनायें प्रेषित की जिनमे मंचासीन पदाधिकारियों में जिला सूचनाधिकारी कमलदीप सिंह, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, ग्रीश वर्मा (समाजसेवी),आदि मौजूद रहें।

सभी अतिथियों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।सभी तहसील क्षेत्र से आये पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पी.एस. राजपूत, अरविन्द कुमार गुप्ता, अनुज मिश्रा,प्रवीण पाठक,महेश सोलंकी,संदीप दीक्षित,अमित माथुर,राम प्रसाद माथुर,जसवंत यादव,सुनील यादव,करण प्रताप, राजीव मिश्रा,मानपाल सिंह,भारत वर्मा, राजवहादुर उपाध्याय,निशिकांत शर्मा,सचिन यादव,योगेश यादव,राजेश दीक्षित, रोहतास चौहान,पंकज गुप्ता,आशु पाराशर,विपिन सक्सेना, तुरर्म राजपूत,दानिस खान, मों0बारिस, अमन पठान, देवेश कुमार, मों0 इब्राहिम, अश्वनी यादव, अमित कुमार,आदेश कुमार,मनोज कुलश्रेष्ठ,अमोल श्रीवास्तव,राज वर्मा,महेश वर्मा,राहुल वर्मा,प्रदीप वर्मा,हर्षित चौहान,मुईन खान, प्रदीप राठौर, योगेंद्र प्रताप सिंह, अजय शर्मा बाबा, सादिक खान, राहुल यादव, वीरबहादुर, सलीम खान,संजय उपाध्याय,भूपेंद्र सोलंकी आदि उपस्थिति रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks