गंगा स्नान को ग ई दो बालिकाएं गंगा में डूबी एक का शव बरामद।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम महमूद पुर पुख्ता गंगा घाट पर स्नान के लिए गाजियाबाद से अपनी रिश्तेदारी में आई १० वर्ष की छाया पुत्री भूदेव और महमूद पुर निवासी यह उसकी रिश्ते दार गायत्री पुत्री तेज पाल २० वर्ष गंगा में स्नान करते समय डूब गई , जिसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और निरीक्षक अपराध सोरों, सत्य प्रकाश पुलिस बल एवं सोरों ,कछला के गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए , जहां तेज बहाव के बावजूद काफी मशक्कत के बाद छाया का शव बरामद कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना के आठ घंटे बाद भी दूसरी बालिका गायत्री की तलाश , गोताखोरों द्वारा की जा रही बताई जाती है।