गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

जनपद कासगंज पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सहावर और अमांपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की खास सूचना पर गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त टिंकू उर्फ भूरा पुत्र चांद मियां निवासी मौ.कुरैशी को रात १.२५ बजे घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में थाना सहावर अनिल कुमार , निरीक्षक अपराध थाना अमांपुर उमेश कुमार , निरीक्षक अपराध थाना सहावर राम प्रकाश गौतम ,उप निरीक्षक श्याम किशोर अवस्थी थाना सहावर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह थाना अमांपुर ,का.११०२ योगेश कुमार थाना सहावर ,का.२९० अरविन्द कुमार , दोनों थाना सहावर मौजूद थे।
भूरा पुत्र चांद मियां का सघन आपराधिक इतिहास बताया जाता है जिसमें मु.अ.सं३२८/१८ धारा ३/५/८ गौवध अधिनियम , थाना सहावर ।
मु.अ.स.३२७/१८ धारा १५७/१४८/१४९/३०७/३३२/३५३/५०४/५०६थाना सहावर ।
मुअसं. १०३/१९ धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट थाना सहावर ।मुअसं १७२/२२ धारा ३/५/८ गौवध अधिनियम , थाना सहावर ।
मुअसं १२१/२३धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज बताई जाती है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।