हमला कर लूटने का साथी किन्नरों पर मुकदमा दर्ज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। किन्नर और उसके साथी पर हमला कर फेंकने और रुपये लूटकर ले जाने के मामले में एक महीने बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने आठ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फिरोजाबाद के थाना टूंडला के गांव गढ़ीशक्ति निवासी नेंसी ने रिपोर्ट में बताया कि 16 अप्रैल को नेहा किन्नर, पलक किन्नर, काली मुसलमान निवासी गोल पलिया वाली गली मुरैना (एमपी), नेत्रपाल उर्फ बड़े निवासी बाह (आगरा), छोटे उर्फ रजत, कल्लो किन्नर निवासी जरार बाह (आगरा), विजय नट, पप्पू नट निवासी जरार (आगरा) सोरों गंगा स्नान कराने लेकर गए थे। वहीं पर इन सभी ने मिलकर गाली-गलौज की। साथी सुनील ने विरोध किया। इन सभी ने मिलकर नेंसी व साथी सुनील पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। जेवरात व 34 हजार रुपये लूट लिए थे। कासगंज रोड स्थित गुरुकुल के पास फेंककर चले गए थे। आगरा में उपचार कराया था। आरोपी अभी मारने की धमकी दें रहे हैं। पीड़ित नेंसी ने आरोपियों पर रिपोर्ट कराई है। नेंसी ने बताया था कि नेहा किन्नर उस पर बाह क्षेत्र छोड़ने का दबाव बनाती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।