जुए के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापे, 8 जुआरी पकड़े, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,। जनपद में शहर कोतवाली एवं सोरों पुलिस ने जुआ के अड्डों पर छापेमार कार्रवाई की। अचानक पुलिस को देख जुआरियों में भगदड मच गई। सोरों पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नौ अन्य जुआरी मौके से भाग गए। फरार आरोपियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाली कासगंज में भी पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।
सोरों कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एसआई आनंद चौधरी ने बताया है कि शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें जानकारी मिली कि मोहल्ला चौधरी योगमार्ग पर खंडहर भवन में जुआ हो रहा है। जानकारी के बाद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर नूर मोहम्मद, नाजिश, गुलफाम निवासीगण योगमार्ग पट्टी चौधरी सोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। इस दौरान फरार आरोपियों की शिनाख्त शमशाद, नसीम, नईम, शानू, जावेद, अजय, शानू, शमशाद, भोला निवासीगण मौहल्ला योगमार्ग सोरों बताया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नकदी, ताश गड्डी बरामद की है। जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। एसआई आनंद चौधरी ने बताया कि फरार जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है। शहर कोतवाली कासगंज के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि रविवार को सटीक जानकारी पर अहरौली गांव में चल रहे जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेलते राहुल कुमार निवासी अहरोली, गब्बर निवासी बिलराम गेट कासगंज, योगेश कुमार निवासी खेडिया मोहल्ला, सनी पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी धंतोरिया गढी अड्डा कासगंज, अरुण कुमार उर्फ मोनू निवासी खेडिया कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों से 6500 रुपये की नकदी, पांच मोबाइल फोन, ताश गड्डी आदि बरामद की हैं।