नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने आयोजित किया शिक्षक व मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने आयोजित किया शिक्षक व मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह।

मुख्य अतिथि रहे पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश विक्रम सिंह

कार्यक्रम संयोजक नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट व लायंस क्लब जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान रहे।

एटा :आज आगरा रोड स्तिथ ग्रैंड स्पाइस होटल में मेधावी विद्यार्थी व शिक्षक सम्मान नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नोएडा द्वारा आयोजित किया गया । , कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि उत्तर के पूर्व डीजीपी व यूनिवर्सिटी के चांसलर विक्रम सिंह , वशिष्ठ अतिथि पीएसी कमाडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा , जिला विद्यालय निरक्षक मिथलेश कुमार व अर्बन को ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष गंजेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करी । कार्यक्रम में 150 शिक्षको व 60 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किए गए । पूर्व डीजीपी ने कहा कि शिक्षक एक व्यक्ति को एक मजबूत व्यक्तित्व बनाने में मदद करते हैं, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्रों के कौशल को बढ़ाने और उनकी रुचि के करियर को चुनने में मदद करने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम करना चाहिए। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. प्रसनजीत कुमार व विशेषज्ञों द्वारा नयी शिक्षा नीति के बारे में बताया गया व बच्चों की कैरियर काउंसिल की गई । कार्यक्रम में जिले के सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के प्रबंधक व प्रधानाचार्य रहे उपस्थित । जीजीआईसी प्रधानाचार्य नीतू सिंह , सर्वोदय प्रिंसिपल विजय कुमार मिश्रा, लोकमंदास मैनेजर स्वागत पचौरी, कुंवर मनोहर सिंह स्कूल मैनेजर डॉ ओमेंद्र सिंह , एमजीएचएम कॉलेज मारहरा सुधीर कुमार गुप्ता , प्रिंसिपल आदर्श इंटर कॉलेज आदर्श मिश्रा, दून पब्लिक स्कूल से दीक्षा खेवानी, वहीं एसीसी कॉन्वेंट , ब्राइट लैंड , बी पी एस , एस भी पब्लिक , राजमाता अनंत कुमारी , सरस्वती विद्या मंदिर , सेंट पॉल , लिमरा इंटरनेशनल आदि स्कूल से शिक्षक गड़ उपस्थिति रहे । संचालन भारती जैसवाल व शैलेंद्र गुप्ता ने किया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks