
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी में 2लाख से अधिक रु विभाग में जमा किया , 35000 रु न्यायालय में जमा कराया ।। मैनपुरी दीवानी परिसर पर आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा की गई राष्ट्रीय लोक अदालत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित की गई थी जिसमें बिजली चोरी के सूचीबद्ध मुकदमे के लिए भेजे गए नोटिस के आधार पर वाद कारी स्पेशल जज ईसी एक्ट की न्यायालय में उपस्थित हुए जिसकी सुनवाई स्पेशल जज न्यायाधीश मीता सिंह द्वारा की गई नीता सिंह द्वारा विद्युत चोरी के केसों को समाप्त किया गया जिनकी f.i.r. होने के बाद आरोपियों ने विद्युत चोरी की राजस्व धनराशि शमन शुल्क एवं विद्युत बिल जमा कर दिया था और उनकी एफआर थाना पुलिस द्वारा लगाकर उनका उनका सत्यापन अधिशासी अभियंता कार्यालय से कराए जाने के बाद विद्युत अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर 483 किसको समाप्त किया गया जिनमें खंड प्रथम की 40 अखंड ज्योति के 103 खंड तृतीय 340 केसो को समाप्त किया गया इसके अलावा विद्युत चोरी के आरोप में माननीय न्यायालय में भेजे गए आरोप पत्रों के सुनवाई के लिए न्यायाधीश मीता सिंह द्वारा सभी आरोपियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस द्वारा सूचना दी गई थी जिनमें लगभग 150 के पत्रावली पेश हुई खंड प्रथम अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र में ₹67309 खंड द्वितीय मैं ₹39201 तथा खंड तृतीय में 94164 रुपे विद्युत विभाग में जमा कराएं एवं ₹35000 जुर्म इकबाल के आधार पर माननीय न्यायालय में आरोपियों द्वारा जमा कराए गए इस प्रकार से कुल 76 केसो को माननीय न्यायधीश मीता सिंह द्वारा स्पेशल ट्रायल केसो को समाप्त किया गया तथा 31 केसे से समाप्त किए गए जिनमें आरोपियों की मृत्यु प्रमाण पत्र लगे हुए थे और उन्हें मरने के आधार पर भी के समाप्त किया गया विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने सभी पत्रावली का अवलोकन किया विद्युत विभाग की तरफ से अधिशासी अभियंता नागेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, दीपक मिश्रा एवं कोर्ट क्लर्क धर्मेंद्र यादव, सुरेश यादव ,एवं चंद्राहास यादव राजस्व लिपिक सुश्री चंचल शाक्य आदित्य कुशवाह ,एवं जितेंद्र कुमार तथा अकाउंटेंट शहरी क्षेत्र के उपस्थित थे ।