एटा
परिजनों के साथ रिश्तेदारी में जा रही 2 वर्षीय मासूम बच्ची परिजनों से बिछड़ी

चौकी प्रभारी पटियाली गेट रितेश ठाकुर नें पुलिस टीम लगाकर की परिजनों की तलाश,
करीव दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर कों मिले परिजनों से बिछडी बच्ची को मिलाया
चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर नें बच्ची के मामा रोहित S/O दाताराम निवासी नगला बधु कोतवाली देहात एटा के किया सुपुर्द
परिजनो से बिछडी बच्ची का नाम राखी (2) D/O ओम प्रकाश पुत्र पप्पू सिंह निवासी नगला नौकमा कासगंज बताया जा रहा है,
कोतवाली नगर के अंतर्गत पीपल अड्डा पर बिछड़ी,2 वर्षीय मासूम बच्ची