#Dehradoon….
आज से खुल जाएंगी 3 दिन से सील हरिद्वार की सीमाएं
अस्थि विसर्जन तथा गंगा स्नान से भी रोक हटी
तीन दिन से सील हरिद्वार की सीमाएं आज से खुल जाएंगी। अस्थि विसर्जन और गंगा स्नान पर लगी रोक भी हटा दी गई है। प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने पर अब 1 दिन में सिर्फ 1500 लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। इसके बाद डीएम विशेष परिस्थितियों में केवल 50 लोगों को अनुमति जारी कर सकेंगे।