
वातानुकूलित वाहन से ले जा सकेंगे अर्थी
कासगंज, । बहुत जल्द अर्थी को गंगा किनारे श्मशान गृह पर अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग लग्जरी एयर कंडीशन बस से ले जा सकेंगे। अंतिम क्रिया करके लौट सकेंगे। अभी तक साधारण बस सुविधा है। यह सुविधा भारत विकास परिषद करने जा रही है। परिषद शहर में सेवा कार्यों के लिए काफी वर्षों से प्रयास करने में लगी हुई है।
भारत विकास परिषद की ओर से दो बस परलोक वाहन के नाम से संचालित रहती हैं। इनमें से एक बस की रजिट्रेशन अवधि पूरी हो चुकी है। इससे एक बस को परिषद से संचालन से हटाया है। उसके स्थान पर अब लग्जरी एसी बस को परलोक वाहन के रूप में तैयार कराया जा रहा है। परिषद ने इस बस की खरीद पर 18 लाख रुपये व्यय किया है। बस को सुविधा अनुसार बदायूं में तैयार कराया जा रहा है। परिषद की कासगंज शाखा के अमित कावरा व जितेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि परिषद शहरवासियों को जल्द ही वातानुकूलित परलोक वाहन सुपुर्द करने जा रही है। इन दिनों परलोक वाहन को तैयार कराया जा रहा है।