HRD संस्थान वाराणसी द्वारा समर कैंप का किया गया आयोजन

एचआरडी संस्थान वाराणसी द्वारा समर कैंप का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर मीरापुर बसही वाराणसी मे किया गया यह आयोजन 21 मई से 5 जून तक चलेगा कार्यक्रम संयोजक अजय यादव मनोज विश्वकर्मा राम अनंत पाल एवंम राकेश वर्धन ने के माध्यम से किया गया बच्चों को प्रशिक्षण मनोज विश्वकर्मा अजय रोशन ज्योति मनीषा रामअचल पाल के द्वारा दिया गया प्रबंधक ने बताया कि पुरानी शिक्षा प्रगति एवं रंगमंच धीरे-धीरे विलुप्त हो चुके हैं अब फिर से वह समय वापस आ गया है बच्चों को पुरानी परंपरा के अनुरूप फिर से ढालना होगा आज के मॉडर्न युग में मोबाइल से दूरी बनानी होगी तभी जाकर बच्चों में आत्मविश्वास जगेगा