नामचीन उद्योपति पूर्व मंत्री डी. पी. यादव 19 को जगतगुरू उदासीन आश्रम हरिद्वार में
(बतौर मुख्य अतिथि करेंगे श्रीमद भागवत कथा का दीप प्रज्वलन )

हरिद्वार। देवों की नगरी हरिद्वार स्थित श्री जगद्गुरु उदासीन आश्रम के परम पूज्य 108 महंत स्वामी सुतीक्षण मुनि महाराज जी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है, कि आज 19 मई को शाय 5:00 बजे के करीब देश के प्रमुख उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डी .पी .यादव आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दीप प्रज्ज्वलन करने हेतु पधार रहे हैं।
बताया गया है कि डी. पी .यादव सत्य सनातन धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं। और वह पवित्र स्थानों पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन करते हैं। इसी क्रम में वह उदासीन अखाड़े के बुलावा पर हरिद्वार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने तथा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन करने आरहे हैं।