कॉटन मिल स्थित महताब आलम के निवास पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारियों और बुनकरों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

वाराणसी पावरलूम बुनकरों के लिए सरकार द्वारा बिजली की जो नई फ्लैट रेट का शासना आदेश आया है उसके खिलाफ बुनकरों की तमाम संगठन और सारी तंजीमे बुनकरों की हक की मांग कर रहे है। उसी कड़ी में आज कॉटन मिल स्थित महताब आलम के निवास पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारियों और बुनकरों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय जी ने किया । इस मौके राकेश कांत राय ने कहा कि हम बुनकरों को जो फ्लैट रेट बिजली 2006 से मिल रही थी 156/ रुपया प्रति एच पी उस फ्लैट रेट को 2019 से बाधित कर दिया गया उसके बाद बिजली विभाग हम बुनकरों का शोषण करने लगी जिसकी लड़ाई वाराणसी के सभी तंजीमो ने मिल कर लडी तब मा0 योगी जी ने कहा था कि हमारी सरकार बुनकरों को 2006 से सस्ती और अच्छी बिजली की फ्लैट रेट व्यवस्था देगी पर अब तो कई गुना ज्यादा बिजली का रेट हो गया को हम बुनकर समाज के लोग दे नही पाएंगे । हम सब सरकार से गुहार लगाएं है की 2006 से जो बिजली की फ्लैट रेट और 75 एच पी तक की कनेक्सन की जो व्यवस्था थी उसको और जो फ्लैट रेट 2006 से चले आ रहे थे उसे बहाल किया जाए। आज मीटिंग में ये तय किया गया की आगे की लड़ाई एम एल सी और बुनकर नेता अशोक धवन जी से मिल कर उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस मौके तमाम लोगो ने अपने अपने सुझाव रखे संचालन पूर्व पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने किया आज इस मौके पर मौजूद सैलेश सिंह महताब आलम जिशान अकरम अंसारी इद्रीस अंसारी अकील अंसारी संजय प्रधान ज्वाला सिंह अब्दुल्ला बिस्मिल्ला अंसारी निजाम खान रोशन जमील अजमल कैफ़ी अब्दुल रब जमाल नसरुद्दीन सहित कई बुनकर मौजूद थे।