आजम नगर स्थित गोशाला में दो दिन के अंदर कई गोवंशों की मौत

आजम नगर स्थित गोशाला में दो दिन के अंदर कई गोवंशों की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,अलीगंज, । अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत आजम नगर स्थित गोशाला में दो दिन के अंदर कुछ गोवंशों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई गोवंश बीमार और चोटिल होने से अचेत हैं। इसमें गोशाला से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। गोवंशों को खाने के लिए हरा चारा देखने को भी नहीं है।

आजम नगर स्थाई गोशाला में बीते दिन सोमवार को तीन और मंगलवार को दो गोवंशों की मौत हुई है। गोवंशों की मौत का कारण भूखे प्यासे रहने के साथ गर्मी के कारण होना बताया जा रहा है। बाकी गोवंशों की मौत किस कारणवस हुई है। इसे जानने के लिए पशुपालन विभाग ने मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही उन्हें दफनवा दिया है। इसके अलावा गोशाला में सांड की टक्कर से कई गोवंशों घायल होने के साथ कई गोवंश बीमार बने हुए हैं, जिनका उपचार करने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आजम नगर गोशाला में बीमार गायों को देखने डॉक्टर आते हैं या नहीं कुछ पता नहीं चलता है। वैसे अलीगंज में गोशाला कागजों पर सही संचालित हो रही है। हकीकत में यहां कुछ और ही है।
-रोशनलाल, आजम नगर

गोवंशों के मरने की सूचना मिलने पर हमने टीम के साथ आजम नगर गोशाला का निरीक्षण किया है। गोशाला में सोमवार को दो गोवंशों की मौत बीमारी के कारण हुई है। दोनों मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर उनका अंतिम संस्कार कराया गया है। मंगलवार को कोई भी गोवंश नहीं मरा है। एक-दो गोवंश अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। जिन्हे लोगों ने मृत समझकर कर अफवाह फैला दी है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। जो पशु बीमार हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है।

-डॉ. अनिल कुमार सिंह, सीवीओ एटा

आजम नगर गोशाला में रोजाना गाय मर रही है। चारे के नाम पर सूखी तूरी खिलाई जा रही है। गोशाला में हरा चारा और रातव देखने को भी है। गर्मी व भूख के कारण गाय मर रही है।
-राहुल पांडेय, देवतरा, अलीगंज

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks