महिला की हत्या कर शव जलाने पर मुकदमा दर्ज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,अलीगंज, । दहेज न देने पर महिला की हत्या कर दी। शव को बिना किसी को सूचना दिए जला दिया था। मामले में मामा ने आठ ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिला कानपुर थाना बिछानू के केडीए कालोनी सागरपुर नौबस्ता निवासी राजेन्द्र दुबे ने कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि भांजी सोनम मिश्रा की शादी सनी मिश्रा निवासी झकरई अलीगंज के साथ 2019 में की थी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। न देने पर उत्पीड़न करते थे। भांजी ने उत्पीड़न की बात बताई भी थी।
13 मई को झकरई से विट्टा देवी के पास कॉल पहुंची। नातिन की मौत हो गई है। विट्टा देवी ने नातिन की मौत की जानकारी पीड़ित को दी। जानकारी पर 14 मई को गांव झकरई में भांजी सोनम की ससुराल पहुंचे। आरोप है कि जानकारी पर पता चला कि ससुरालीजनों ने भांजी की हत्या कर दी है और शव को जला दिया है। मामा ने कोतवाली अलीगंज में आठ ससुरालीजनों के विरूद्ध तहरीर दी थी। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।