मेडिकल छात्र लाया ‘इनविजिबल’ नकल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल की नैया को पार लगाने के लिए छात्र हर स्तर पर कोशिश कर रहे हैं। ब्लूट्रूथ डिवाइस लेकर ताबीज, बिग और हिडन इयरफोन तक की कोशिश के बाद अब नकल का नया तरीका खोज लिया है। भविष्य के डॉक्टर मेडिकल की परीक्षा में ‘इनविजिबल’ नकल के साथ पकड़े गए। नकल को इस तरीके से तैयार किया गया था कि सामान्य रूप से पकड़ा जाना ही संभव नहीं था। पेपर में प्रश्न आते ही भविष्य के डॉक्टर साहब नकल की कोशिश करने लगे। इसी में उनका खेल खुल गया।
मामला डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही मेडिकल की परीक्षा का है। विवि ने चार कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों की परीक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में सोमवार को एक छात्र गजब तरीके से नकल करते हुए पकड़ा गया। निदेशक प्रो. मनु प्रताप के अनुसार एमबीबीएस सेकेंड प्रोफ में फार्माकालॉजी की परीक्षा के दौरान एक छात्र को पकड़ा गया।