चुनाव जीतकर बसपा प्रत्याशी से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षद तो जड़ दिया थप्पड़

चुनाव जीतकर बसपा प्रत्याशी से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षद तो जड़ दिया थप्पड़, वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जीते हुए प्रत्याशी ख़ुशी मनाते नजर आये तो वहीं हारने वाले प्रत्याशियों के मुंह लटके हुए दिखाई दिये। कहा जाता है कि राजनीतिक लड़ाई को कभी व्यक्तिगत नहीं करना चाहिए और ऐसा नहीं होता है तो स्थिति भयानक भी हो सकती है।
यूपी के मेरठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है।

दो प्रत्याशियों के बीच हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के कंकरखेड़ा के नगलाताशी के वार्ड नंबर 41 का है, जहां पार्षद पद के चुनाव में सतीश प्रजापति और बीएसपी से सुशील कुमार मैदान में थे। नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी सतीश प्रजापति ने जीत दर्ज की। जीत के बाद जब वह गाँव पहुंचे तो वह सुशील कुमार से भी मिलने पहुंचे गये लेकिन बीएसपी प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां जमकर मारपीट हुई।

पुलिस ने शांत कराया मामला

इस पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने गाँव में पहुंचकर मामले को शांत कराया और 151 का चालान कर दिया है। हालांकि अब वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ये तो रूस और यूक्रेन के युद्ध जैसा माहौल हो गया है। उत्कर्ष सिंह ने लिखा कि नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद को हारे हुए बसपा प्रत्याशी को गले लगाना पड़ गया महंगा, थप्पड़ों की हो गई बरसात! थप्पड़ों की झड़ी लगना इसे कहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर ये लोग समाजसेवा के लिए राजनीति में आये हैं तो इनको तुंरत पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।धर्मेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि इसका मतलब साफ है कि सत्ता का डर दिखाने के लिए BSP प्रत्याशी के घर गये थे। जब भाजपा पार्षद से नहीं डरा होगा तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मारा-पीटा होगा। @rebel_gurjarr यूजर ने लिखा कि चुनाव हो लिया, अब हम सब एक हैं। @kamerasamaj यूजर ने लिखा कि जब इतनी नफरत भर दी गई तो ये सब होगा ही!👇

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks