सीएचसी बागवाला पर तैनात एमओआईसी का बड़ा खेल

एटा। डीएम साहब एक नज़र इधर सीएचसी बागवाला पर तैनात एमओआईसी का बड़ा खेल
छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े कर्मचारी तक हैं परेशान किया जाता है
बागवाला एमओआईसी नीतू से परेशान है पूरा स्टाफ जबकि उनका पति स्वास्थ्य विभाग में नौकरी नहीं करता है फिर भी सरकारी गाड़ी में बैठकर अपनी स्टाफ पर पूरी धौस जमता है।
जीतने भी सरकारी टेंडर होते है उनकी देख बहाल उनका पति जिसको लोग वकील नाम से जानते हैं मेडिकल बनवाने से लेकर हर काम का रेट अलग-अलग बताता हैं मैडम के कहने पर स्टाफ को दिखाता है खौफ दिखाकर मैडम के नाम पर बहार ही बाहर पैसो का खेल करता है उनका पति वकील नाम से चर्चित है खेल होता है वही सीएमओ ऑफिस में गाड़ियों का टेंडर टैक्सी पास परिमट पर होता है वहीं बागवाला में बिना टैक्सी की गाड़ी लगी हुई है और तो और डिलीवरी वाली महिलाओं को कभी भी खाना नहीं दिया जाता है और उसका पेमेंट भी हो जाता है एमओआईसी की देखरेख में चलती है गाड़ियां वागबाल सीएससी पर कुछ दिन पहले एक मंदिर का निर्माण हुआ था जिसमें एमओआईसी नीतू छोटे से बड़े वर्कर से चंदा इकट्ठा किया था जबकि उसमें लगा था कितना भी इकट्ठा कर दिया बहुत सारा सारा पैसा मैडम कर गई हजम बाग वाला सीएचसी पर बड़े-बड़े खेल हो रहे है
डीएम साहब ऐसे अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks